09-01-2026 , सामुदायिक भवन, छ.ग. हॉस्पीटल के पास वार्ड-10
कार्यक्रम विवरण - एस आई आर sir मतदाता विशेष बैठक सामुदायिक भवन मोवा मे रखी गई थी जिसमे जिला अध्यक्ष श्री रमेश सिंह ठाकुर जी, श्री राजेंद्र शर्मा रायपुर जिला प्रभारी, श्री चंद्रवंशी जी, श्री शिव जलम दुबे जी सहित वार्ड के चारो पार्षद एंव कार्यकर्तागण उपस्थित हुए I
28-12-2025 , इनडोर स्टेडियम रायपुर
कार्यक्रम विवरण - छ ग प्रदेश मरार पटेल महासंघ कर्मचारी प्रकोष्ठ द्वारा समाज के समस्त प्रतिभाओं को सम्मान किया गया जिसमें समाज के बहुत से पदाधिकारीगण उपस्थित हुए
25-12-2025 , रावण मूर्ति दलदल सिवनी
कार्यक्रम विवरण - *भारतीय जनता पार्टी,रायपुर ग्रामीण विधानसभा (मोवा मंडल)* *भारत रत्न,पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती के शुभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी,मोवा मंडल, रायपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा आज दोपहर 12.30बजे दशहारा मैदान दल दल सिवनी स्थित दशहरा मैदान शिव शनि देव मंदिर के पास श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीपक जलाकर राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को स्मरण किया।* *इस अवसर मोवा मंडल अध्यक्ष श्री मनीष नागोड़े जी,पूर्व मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू जी, जे. पी. चंद्रवंशी जी, ओमेश जिभाकर जी,महामंत्री उमाशंकर साहू जी. उपाध्यक्ष अशोक विष्ट/आरिफ सिद्धिकी जी, गणेश साहू जी, वार्ड 10 के पार्षद श्री देवदत द्विवेदी जी, वार्ड 11 के पार्षद श्री मोहन साहू जी, दल दल सिवनी के पार्षद श्री खेमकुमार सेन जी,श्रीमती सोनिया साहू जी, सह मिडिया प्रभारी त्रिलोकी नाथ यादव जी,युवा मोर्चा महामंत्री अजय देवांगन जी/ राहुल सोनवानी जी,हरीश रात्रे जी, सूरज साहू जी, गब्बर जी (ओमप्रकाश साहू),शेखर पटेल जी, मोनू साहू जी, महिला मोर्चा के श्रीमती शुभ्रा नामदेव, अनीता वर्मा जी, जमुना साहू जी, किरण ????वर्मा, प्रमिला साहू, राधा बघेल, सावित्री साहू,पूर्व पार्षद सुशीला धिवर जी,धनेंद्र साहू, देवनाथ रमेट, बंटी वर्मा पुरषोत्तम धिवर, मनीष जाल, दीपक वर्मा, युगल यादव, जितेंद्र धिवर, विनोद साहू, शिव पटेल, राजा साहू, हिरऊ राम वर्मा, राज देवांगन, लोमेश साहू, पिलेश्वर वर्मा जी, विनोद साहू जी सहित सभी देव तुल्य वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।* आप सभी का उपस्थिति वंदनी है आप सभी को इस सराहनी कार्य के लिए साधुवाद ????????????
25-12-2025 , शिव मंदिर मोवा
कार्यक्रम विवरण - *भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100 वीं जयंती के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के इसी तारतम्य में आज शाम 6. 30 बजे मोवा थाना के पास शिव मंदिर में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर दीप प्रज्वलन कर राष्ट्र के लिए उनके योगदान को स्मरण किया गया जिसमें रायपुर ग्रामीण विधानसभा के प्रभारी आदरणीय श्री कमलेश शर्मा, चंद्रवंशी जी, मोवा मण्डल के अध्यक्ष श्रीमान मनीष नागोड़े जी, मंडल उपाध्यक्ष श्री मान आरिफ सिद्दीक़ी जी, महामंत्री उमाशंकर साहू जी, शेखर पटेल जी, वार्ड नं. के 10 पार्षद श्री मान देवदत्त द्विवेदी जी, युवा मोर्चा महामंत्री श्री अजय देवांगन जी, हरीश रात्रे जी, मोवा मण्डल मिडिया त्रिलोकी नाथ यादव जी, महिला मोर्चा बहनों एवं मोवा मण्डल के देव तुल्य वरिष्ठ एवं कनिष्ठ भाजपा कार्य कर्ताओं ने उपस्थित हो कर दीप प्रज्ज्वललित किये इस कार्यक्रम को सफल बनाने के आप सभी को सच्चे दिल से साधु वाद ????????
20-12-2025 , सतनामी पारा दलदल सिवनी
कार्यक्रम विवरण - दलदल सिवनी मे बाबा गुरू घासी जयंती समारोह के अवसर पर रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू जी, दलदल सिवनी के पार्षद श्री खेमकुमार सेन जी, मंडल अध्यक्ष श्री मनीष नागोडे जी, मोवा वार्ड 11 के पार्षद श्री देवदत्त द्वीवेदी जी, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री ओमप्र्काश साहू जी, अनुसुचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री ओमेश जिभेकर जी, मोवा मंडल मंत्री श्री शेखर पटेल जी, श्री प्रफूल दुबे जी, श्री युगल किशोर यादव जी व भारतीय जनता पार्टी के बहुत से कार्यकर्तागण व नागरिकगण उपस्थित हुए I
24-11-2025 , एकात्म परिसर जिला भाजपा कार्यालय
कार्यक्रम विवरण - SIR मतदाता के बारे में बैठक रखी गई थी
23-11-2025 , महावीर खेल मैदान
कार्यक्रम विवरण - महावीर क्रीड़ा समिति एवं डी डी एस लायंस के तत्वाधान में दलदल सिवनी में प्रिमियम लीग सीजन 3 रात्रिकालीन क्रिकेट मैच का शुभारम्भ के अवसर पर विशिष्ट अतिथि बनने का अवसर प्राप्त हुआ तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में वार्ड के पार्षद श्री खेम कुमार सेन जी, पूर्व पार्षद श्री माधो प्रसाद साहू जी, श्री नारायण वर्मा जी, श्री नोहर लाल साहू जी, श्री यशवंत साहू जी, श्री मनोहर रंगेल जी सहित अन्य सम्मानित लोग भी उपस्थिति हुए I
22-11-2025 , विधायक कार्यालय
कार्यक्रम विवरण - आज दलदल सिवनी के मॉ काली कंकालीन सेवा समिति महिला समूह के आग्रह पर रायपुर ग्रामीण विधायक माननीय श्री मोतीलाल साहू जी एवं उनके सुपुत्र श्री मेकमिलन जी भी भेंट मुलाकात कराने का मुझें सौभाग्य प्राप्त हुआ, जिसमें आचार्य श्री पं. युवराज पाण्डेय जी का आगामी 16 से 22 दिसम्बर तक होने वाले श्री राम कथा का आयोजन का आमंत्रण पत्र देकर मॉ काली कंकालीन सेवा समिति महिला समूह दलदल सिवनी के द्वारा सादर आमंत्रित किया गया I
20-11-2025 , पार्षद कार्यालय दया नगर
कार्यक्रम विवरण - आज कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड नम्बर 7, दलदल सिवनी मे पार्षद कार्यालय मे मतदाता गणना प्रपत्र के संबंध मे सभी बुथ अध्यक्षो के साथ आवशयक बैठक रखी गई गई, जिसमे भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओ से अपील की गई है कि क्षेत्र के जनता और बीएलओ को SIR मतदाता गणना प्रपत्र में सहयोग प्रदान करे I इस अवसर पर रायपुर ग्रामीण के पूर्व विधायक एवं रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री नंद कुमार साहू जी, मोवा मंडल अध्यक्ष श्री मनीष कुमार नागोडे जी, वार्ड के पार्षद श्री खेमकुमार सेन जी, मोवा मंडल उपाध्यक्ष श्री अशोक बिष्ट जी, व पूर्व पार्षद श्रीमती सुशीला धीवर जी के साथ समस्त कार्यकर्तागण उपस्तिथ हुए I
14-11-2025 , शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय,दलदल सिवनी
कार्यक्रम विवरण - रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत,शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय,दलदल सिवनी में छत्तीसगढ़ शासन की सरस्वती निःशुल्क सायकल योजना के तहत स्कूली छात्राओं को सायकलें वितरित की गईं। साथ ही नेवता भोज भी कराया गया I इस अवसर पर रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू जी की उपस्थिति हुई तथा इस अवसर पर भाजपा मोवा मण्डल के अध्यक्ष श्री मनीष नागौड़े जी,, एम.आई.सी.सदस्य एवं वार्ड पार्षद खेमकुमार सेन जी,पूर्व पार्षद श्रीमती सुशीला धीवर जी,श्रीमती विश्वदिनी पांडेय जी,श्री अशोक बिष्ट, श्री शेखर पटेल, श्री संजय पटेल, श्री खेमलाल कोसले,श्री समारू साहू,केवल सोनवानी,संगीता गुप्ता,दीपक वर्मा,सूरज साहू,मधु धीवर,प्राचार्या श्रीमती मीना बंजारे जी,मण्डल पदाधिकारी,स्कूल के शिक्षकों सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
07-10-2025 , शासकीय प्राथमिक शाला दलदल सिवनी
कार्यक्रम विवरण - दलदल सिवनी के शासकीय प्राथमिक स्कूल की प्राचार्या श्रीमती संगीता वर्मा द्वारा स्कूल की सामाजिक सर्वेक्षण हेतु आमंत्रित किया गया था, जिसमें अन्य स्कूल से दो रिटायर्ड शिक्षक श्री एन.के. निषाद सर, एम.के. वर्मा सर, बच्चों के दो पैरेंट और गांव के गणमान्य नागरिक व शिक्षाविद के रूप में मुझें भी शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ I प्राथमिक स्कूल में उक्त शिक्षकों के साथ कक्षा पहली से पांचवीं तक प्रत्येक कक्षा में जाकर बच्चों से मुलाकात कर पढाई के बारें में सभी बच्चों से शिक्षा से संबंधित व ज्ञानवर्धक जानकारी ली गई I सभी बच्चों ने बहुत ही अच्छा जवाब दियें सर्वेक्षण से पता चला शिक्षकों द्वारा बच्चों को बहुत ही अच्छा शिक्षा व ज्ञान प्रदान की गई है व साथ ही स्कूल के बच्चों के साथ वृक्षारोपण भी किया गया I स्कूल के प्राचार्या व शिक्षकों को बहुत बहुत बधाइ एंव शुभकामनाएं I
04-10-2025 , धीवर समाज दलदल सिवनी
कार्यक्रम विवरण - रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु रायपुर नगर निगम,जोन 09 के अंतर्गत विभिन्न वार्डों में लगभग 01 करोड़ 39 लाख 32 हजार रुपये की लागत से विभिन्न मदों के 12 महत्वपूर्ण विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इन विकास कार्यों में सड़क,नाली,रंगमंच,अतिरिक्त कक्ष,शेड निर्माण,सामुदायिक भवन,आंगनबाडी भवन सहित अनेक जनहित की परियोजनाएँ शामिल हैं । इस कार्यक्रम में रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू जी, नगर निगम के सभापति श्री सूर्यकांत राठौड़ जी,जोन अध्यक्ष श्री गोपेश साहू जी,पार्षद श्री खेम कुमार सेन जी, श्री मोहन साहू जी,श्री देवदत्त द्विवेदी जी, जोन आयुक्त,जोन अधिकारी सहित भाजपा पदाधिकारी,कार्यकर्ता व वार्डवासी उपस्थित रहे।
02-10-2025 , खेल मैदान दलदल सिवनी
कार्यक्रम विवरण - राम लीला मंडली के द्वारा दलदल सिवनी दशहरा उत्सव कार्यक्र्म सम्पन्न हुआ जिसमें राम लीला का मंचन के बाद दशहरा पर्व पर रावण दहन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे रायपुर ग्रामीण विधायक के सुपुत्र एंव प्रतिनिधि श्री मैकमिलन जी व वार्ड के पार्षद श्री खेमकुमार सेन जी, श्री अनिल दुबे जी, श्री बालाजी हॉस्पीटल के डॉ. विरेंद्र पटेल जी, डॉ. भोजराम पटेल जी, व गांव के गणमान्य नागरिक सहित भारी संख्या मे जनमानस उपस्थित हुए और दशहरा उत्सव पूरे धूमधाम के साथ सफलतापूर्वक मनाय गया I
01-10-2025 , मिलन चौक दलदल सिवनी
कार्यक्रम विवरण - प्रधानमंत्री परम आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत् स्वच्छता अभियान कुशाभाऊ ठाकरे क्रमांक 07 मिलन चौंक खेल मैदान में दलदल सिवनी के पास साफ सफाई का कार्यक्रम श्री खेमकुमार सेन जी वार्ड पार्षद के नेतृत्व में आयोजित किया गया था, जिसमे मुख्यातिथि मा. श्री टंकराम वर्मा जी मंत्री छ. ग. शासन एवं मा. श्री मोतीलाल साहू जी विधायक रायपुर ग्रामीण, श्री खेमकुमार सेन जी पार्षद एंव एम. आई. सी. सदस्य, श्री मोहन साहू जी मोवा पार्षद, मंडल अध्यक्ष श्री मनिष कुमार नागोडे, मंडल महामंत्री श्रीमती श्रद्धा शुक्ला, श्री शेखर पटेल मंडल मंत्री, श्री चिंताराम वर्मा, श्री नंदकुमार निषाद, पूर्व पार्षद श्रीमती सुशीला धीवर, जोन कमिश्रनर शरद ध्रुव, मोवा थाना टीआई स्वाराज त्रिपाठी, समेत भाजपा कार्यकर्त्ता वार्डवासी उपस्थित रहे I
30-09-2025 , पुराना ग्राम पंचायत दलदल सिवनी
कार्यक्रम विवरण - राम लीला समिति द्वारा राम लीला प्र्स्तुति कार्यक्रम के अवसर पर भगवान महावीर बजरंग बली की पूजा अर्चना से शुरूवात किया गया जिसमें राम लीला समिति वरिष्ठ श्री रेखराम तारक जी, श्री दिलीप दुबे जी, श्री जीवन धीवर जी, श्री विजय पटेल जी, श्री कामता प्रसाद साहू जी, श्री ढुलेश्वर सिंह सिदार जी, श्री बिरबल साहू जी, श्री रजक जी के साथ एक यादगार पल I
25-09-2025 , वार्ड10, पार्षद कार्यालय मोवा
कार्यक्रम विवरण - श्री मनीष कुमार नागोडे जी भारतीय जनता पार्टी मोवा मंडल के नेतृत्व में पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के जयंती कार्यक्रम सम्पन्न हुआ इस अवसर पर मोवा मंडल प्रभारी श्री कमलेश शर्मा जी, वरिष्ट श्री शांतनु साहू जी, मंडल अध्यक्ष श्री मनीष नागोडे जी, मोवा वार्ड 10 के पार्षद श्री देवदत्त द्वीवेदी जी, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश साहू जी, महामंत्री श्री उमा शंकर साहू जी, श्रीमती श्रद्धा शुक्ला जी, उपाधक्ष श्री गणेशु साहू जी, श्रीमती अनिता वर्मा जी, मंत्री श्री शेखर पटेल जी, श्रीमती शुभ्रा नामदेव जी, मोनु साहू जी, संगीता गुप्ता जी व अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित होकर पं. दीनदयाल उपाध्याय जी को माल्यार्पण किया गया I
25-09-2025 , जिला कार्यालय एकात्म परिसर
कार्यक्रम विवरण - भारतीय जनता पार्टी एकात्म परिसर जिला कार्यालय रायपुर में पं दीनदयाल उपाध्याय जयंती संगोष्ठी एंव आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान कार्यशाला के अवसर पर छ.ग. के उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा जी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना साहू जी, रायपुर जिला अध्यक्ष श्री रमेश ठाकुर जी एंव प्रदेश, जिला व मंडल के समस्त पदाधिकारीगण व कार्यकर्तागण उपस्थित हए I
25-09-2025 , पटेल समाज दलदल सिवनी
कार्यक्रम विवरण - भारतीय जनता पार्टी के सेवा पखवाडा के अंतर्गत कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड क्र. 07 के पार्षद श्री खेम कुमार सेन जी दवारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रखा गया था जिसमे निशुल्क ब्लड जांच व ब्लड प्रेशर की जांच की गई साथ ही आयुष्मान कार्ड का भी निशुल्क सेवाएं दी गई I
24-09-2025 , मोवा बाजार ओवर ब्रिज के पास
कार्यक्रम विवरण - भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा जीएसटी शुल्क की दर को कम कर व्यापारी भाईयों एंव भारत के आम जनता को बचत का सौगात दिया जिसके लिये माननीय विधायक श्री मोतीलाल साहू जी, विधायक रायपुर ग्रामीण ने आज दिनांक 24-09-2025 को मोवा मंडल के पदाधिकारियों के साथ मोवा बाजार के दुकानदारों से बचत उत्सव के रूप में सम्पर्क कर श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा कम किये गये जीएसटी शुल्क की जानकारी लियें एंव जानकारी दियें जिसके लिये दुकानदारों ने श्री मोदी जी को बहुत बहुत धन्यवाद दिये व विधायक जी को शुभकामनाएं दियें I
21-09-2025 , देवदत्त द्वीवेदी पार्षद कार्यालय मोवा
कार्यक्रम विवरण - दिनांक 21/09/2025 को भाजपा मोवा मंडल की आवश्यकीय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सेवा पखवाड़ा 2025 के शेष कार्यक्रमों पर विस्तृत विचार-विमर्श कर उन्हें और सफल बनाने की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में यह भी तय हुआ कि आत्मनिर्भर भारत (स्वदेशी) को बढ़ावा देने हेतु सबको सक्रिय भूमिका निभानी होगी। साथ ही, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी होने वाले पंथ संचलन विषय पर चर्चा हुई। सभी पदाधिकारीगणों ने संकल्प लिया कि हमें इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना है तथा समाज को भी प्रेरित करना है। बैठक के अंतिम चरण में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के राष्ट्र के नाम संबोधन को सुना गया। प्रधानमंत्री जी ने इसमें GST दरों में किए गए महत्वपूर्ण परिवर्तन से जनता को होने वाले लाभ और आगामी त्योहारों से पूर्व मिलने वाली महाबचत की जानकारी साझा की। भाजपा मोवा मंडल के सभी पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री जी के विचारों को गहराई से सुना, समझा और उसे समाज तक पहुंचाने का निश्चय किया। #सेवा_पखवाड़ा2025 #आत्मनिर्भरभारत #मोदीजी_के_संकल्प #भाजपा_मोवा_मंडल
21-09-2025 , पटेल समाज दलदल सिवनी
कार्यक्रम विवरण - महावीर क्रीड़ा समिति की आगामी 2026 में होने वाले कबड्डी, मेला का रूपरेखा तैयारी हेतु प्रो. कबड्डी के संबंध में चर्चा किया गया जिसमें 24,25,26,27 जनवरी 2026 को चार दिवसीय कार्यक्रम करने पर सहमति बनी जिसमें 24,25 और 26 को प्रो कबडडी का आयोजन होगा तथा 25 को रात्रिकालिन सांस्कृतिक कार्यक्रम गांव के बच्चो द्रार प्रस्तुति दिया जायेगा तथा 26 को फायनल कबडडी पूर्ण होगा और 27 को मडई मेला का आयोजन होगा इस बैठक मे समिति के सभी सदस्य लगभग उपस्थित हुए I
17-09-2025 , शासकीय हाई स्कूल दलदल सिवनी
कार्यक्रम विवरण - सेवा पखवाडा के तहत स्वछता अभियान एंव भारत की यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर शास उच्चत्तर माध्यमिक शाला दलदलसिवनी विज्ञान भवन के पास साफ सफाई का कार्यक्रमकुशाभाऊ ठाकरे वार्ड क्रं. 07 के पार्षद श्री खेमकुमार सेन जी के नेतृत्व में आयोजित किया गया जिसमें स्कूल के बच्चों व शिक्षकों सहित माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की जन्मदिवस पर बधाई एंव शुभकामनाये दी गई I
16-09-2025 , पटेल समाज, पटेल मोहल्ला, दलदल सिवनी
कार्यक्रम विवरण - राम लीला मंडली दलदल सिवनी में रिहर्सल देखने का अवसर प्राप्त हुआ, जिसमें राम लीला मंडली के पुराने सीनियर कलाकार श्री रेखराम तारक जी, श्री छन्नू लाल साहू, श्री आशाराम पटेल जी व पेटी मास्टर श्री धनसिंग पटेल जी राम लीला मंडली के सदस्यग्ण मे श्री विजय पटेल जी, महासिंग पटेल जी, श्री टीकाराम साहू जी, श्री नरेंद्र निर्मलकर जी, श्री लेखराज पटेल जी, श्री किशन पटेल जी व नये पीढी के कलाकार शामिल थे I बहुत ही अच्छा लगा पुराने सीनियर गांव के बुजुर्ग कलाकार श्री रेखराम तारक जी, श्री छन्नू लाल साहू अपने अनुभव व मार्गदर्शन से नये पीढी के कलाकार को रिहर्सल कराकर दलद्ल सिवनी की संस्कृति व परम्परा को बनाये रखने में योगदान दे रहे थे I मै श्री रेखराम तारक जी, श्री छन्नू लाल साहू जी व समस्त राम लीला मंडली को प्रणाम करता हू नमन करता हू I इसी तरह दलद्ल सिवनी की संस्कृति व परम्परा को बनाये रखें धन्यवाद I
07-09-2025 , उषा प्राईड मोवा
कार्यक्रम विवरण - आज भारतीय जनता पार्टी के द्वारा मोवा मंडल अध्यक्ष श्री मनीष नागोडे जी के नेतृत्व में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी के संबंध में राहुल गांधी द्वारा आपत्तिजनक अपशब्दों का उपयोग कर भारत के समस्त नारी शक्ति का अपमान किया जिसके लिए राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया इस अवसर पर पूरा मोवा मंडल ने विरोध प्रदर्शन किया I
07-09-2025 , उषा प्राईड मोवा
कार्यक्रम विवरण - भारतीय जनता पार्टी के मोवा मंडल की महामंत्री श्रीमती श्रद्धा शुक्ला दीदी को जन्म दिन की बहुत बहुत बधाई एंव शुभकामनाएं इस अवसर पर मोवा मंडल के अध्यक्ष श्री मनीष नागोडे जी, उपाध्यक्ष श्री आरिफ सिद्दिकी जी, मंडल मंत्री श्री हिररू राम साहू, श्री शेखर पटेल जी, शुभ्रा नामदेव, माया वर्मा, संगीता गुप्ता, श्री महेश नामदेव जी, मोर्चा के श्री राहुल सोनवानी जी और श्री योगेश निर्मलकर जी एंव मंडल के अन्य सदस्य उपस्थित होकर बधाई एंव शुभकामनाएं दिये I
06-09-2025 , दलदल सिवनी
कार्यक्रम विवरण - दिनांक 06-09-2025 को दलदल सिवनी में श्री गणेश विसर्जन पर भव्य झाकी विसर्जन के अवसर पर वार्ड के सम्माननीय पार्षद श्री खेम कुमार सेन द्वारा विसर्जन पंडाल पर रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू जी के आगमन पर सम्मान किया गया I इस अवसर पर हमारे वार्ड के पार्षद श्री खेम कुमार सेन जी, मंडल प्रभारी श्री कमलेश शर्मा जी, मोवा मंडल के अध्यक्ष श्री मनीष नागोडे जी, मंडल महामंत्री श्री उमाशंकर साहू जी, जोन क्र 09 के पार्षद व जोन अध्यक्ष श्री गोपेश साहू जी, मोवा वार्ड क्र 11 के पार्षद श्री मोहन साहू जी, मंडल मंत्री शुभ्रा नामदेव जी, माया वर्मा जी, , श्री संजय पटेल जी, श्री समारू साहू जी, खेम कोशले जी, सूरज साहू जी, लोमेश साहू जी, ओम साहू जी, मनीष जाल जी, एवं गांव के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए जिसके सफल आयोजन के लिए भाई खेम कुमार सेन जी वार्ड के पार्षद को बहुत बहुत बधाई एवं मुझे आमंत्रित किया उसके लिये भी बहुत बहुत धन्यवाद I????
05-09-2025 , पटेल समाज दलदल सिवनी
कार्यक्रम विवरण - 05सितम्बर 2025 को शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षको का सम्मान समारोह कार्यक्रम पर रायपुर ग्रामीण के विधायक श्री मोतीलाल साहू जी मुख्य अतिथि के रूप मे आगमन हुआ कार्यक्रम की शुरूवात डॉ. सर्वपल्ली राधाकृषणन जी के छायाचित्र मे माल्यार्पण कर एंव मा सरस्वती की पूजा कर किया गया I विशेष अतिथि के रूप मे कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड 07 के पार्षद श्री खेमकुमार सेन जी, मंडल प्रभारी श्री कमलेश शर्मा जी, मंडल अध्यक्ष श्री मनीष नागोडे जी, मोवा वार्ड क्र. 11 के पार्षद श्री मोहन साहू जी एंव वार्ड क्र. 10 के पार्षद श्री देवदत्त द्विवेदी जी उपस्थित हुए I साथ ही विशेष सम्मानित शिक्षकगण मे श्री कामता प्रसाद मैथिल जी, श्री चिंताराम वर्मा जी, श्री नंदकुमार निषाद जी, श्रीमती रेखा श्रीवास जी, श्रीमती करूणा बंजारा जी, श्रीमती मीना बंजारे जी, श्री सतीष ठाकुर जी, श्रीमती संगीता वर्मा, श्री महासिंग पटेल जी को सम्मान किया गया I
05-09-2025 , पटेल समाज दलदल सिवनी
कार्यक्रम विवरण - शिक्षक दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री मोतीलाल साहू जी का पुष्प माला से सम्मान साहू समाज का अध्यक्ष श्री नोहर लाल साहू जी, धीवर समाज से श्री रेखराम तारक जी, सतनामी समाज से श्री खेमलाल कोशले जी,, निर्मलकर समाज से श्री बलराम निर्मलकर जी, सेन समाज से श्री मंथिर सेन जी, सिन्हा समाज से श्री प्रेमचंद सिन्हा जी, निषाद समाज से प्रेमलता निषाद जी ने स्वागत सम्मान किया गया I
31-08-2025 , दलदल सिवनी रायपुर
कार्यक्रम विवरण - भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात मेरे निवास कार्यालय मे रखी गयी थी जिसमे भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष श्री मनीष नागोडे जी, हमारे वार्ड के पूर्व पार्षद श्रीमती सुशीला धीवर जी, मंडल मंत्री श्री शेखर पटेल जी, मंडल के सोशल मीडिया प्रभारी श्री राजेश धीवर जी एंव सदस्यगण मे श्री खुबीराम साहू, श्री योगेश निर्मलकर जी, श्री सुरेंद्र साहू जी, श्री चंद्रशेखर सिन्हा जी उपस्थित हुए I
31-08-2025 , दुबे कॉलोनी दलदल सिवनी
कार्यक्रम विवरण - श्री सांई गणेशत्सव समिति दुबे कॉलोनी द्वारा श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर छाया चंद्राकर कृत लोकछाया कार्यक्रम मे किया गया था जिसमे रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू जी अतिथि के रूप मे उपस्तिथ हमे साथ ही कुशाभाऊ ठाकरे वार्डॅ 07 के पार्षद श्री खेमकुमार सेन जी, डॉ. भीमराव अम्बेडकर वार्ड-11 के पार्षद श्री मोहन साहू जी, रानी लक्ष्मी बाई वार्ड-10 के पार्षद श्री देवदत्त द्वीवेदी जी, मंडल उपाध्यक्ष श्री अशोक बिष्ट जी, मंडल मंत्री श्री शेखर पटेल जी व भारी संख्या मे पब्लिक शामिल हुए I
31-08-2025 , कचना पार्षद कार्यालय
कार्यक्रम विवरण - पं. मोतीलाल नेहरू वार्ड कचना के पार्षद भाई गोपेश साहू जी जन्म दिन पर मोवा मंडल अध्यक्ष श्री मनीष नागोडे जी, मंडल उपाध्यक्ष श्री अशोक बिष्ट जी, मंडल मंत्री श्री शेखर पटेल जी उपस्थित होकर बधाई एंव शुभकामनाएं दिये I
30-08-2025 , प्रगति नगर मोवा
कार्यक्रम विवरण - मोवा रानी लक्ष्मी बाई वार्ड क्र. 10 के पार्षद श्री देवदत्त द्वीवेदी जी का नया पार्षद कार्यालय का लोकापर्ण कार्यक्र्म एंव पार्षद श्री देवदत्त द्वीवेदी जी का जन्म दिन के अवसर पर रायपुर लोकसभा के सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल जी, एंव रायपुर ग्रामीण विधान सभा के माननीय विधायक श्री मोतीलाल साहू जी, व भारतीय जनता पार्टी के मोवा मंडल के अध्यक्ष श्री मनीष नागोडे जी, उपाध्यक्ष श्री आरिफ सिद्दिकी जी, व महामंत्री श्रीमती श्रद्धा शुक्ला जी, उपाध्यक्ष श्रीमती अनिता वर्मा जी व महिला मोर्चा श्रीमती सरोज साहू, एंव मंडल मंत्री श्री शेखर पटेल जी उपस्थित हुए और भाई श्री देवदत्त जी को बधाई एंव शुभकामनाएं दिये I
16-08-2025 , श्री बालाजी चौक दलदल सिवनी
कार्यक्रम विवरण - श्री बालाजी ग्रुप के नेतृत्व एंव श्रीराम चरित मानस मंडली के तत्वाधान मे भगवान श्री कृष्ण जन्माष्ट्मी की पूजा एंव शोभा यात्रा के शुभ अवसर पर माननीय विधायक के सुपुत्र श्री मैकमिलन साहू जी उपस्थित हुए साथ ही कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड क्र. 07 के पार्षद श्री खेमकुमार सेन जी व मोवा वार्ड क्र. 11 के पार्षद श्री मोहन साहू जी व मोवा मंडल मंत्री श्री शेखर पटेल जी उपस्थित हुए I इस अवसर पर श्री बालाजी ग्रुप के सभी सदस्यों व श्रीराम चरित मानस मंडली के वरिष्ट जनो के साथ कुछ पल रहने का प्रतिवर्ष सौभाग्य प्राप्त होता है I भगवान श्री कृष्ण जन्माष्ट्मी बडे ही धूमधाम के साथ मनाया गया I भगवान श्री कृष्ण जन्माष्ट्मी की सभी को बहुत बहुत बधाई एंव शुकामनायें I
10-08-2025 , ग्राम बडगांव (चंदखुरी)
कार्यक्रम विवरण - ग्राम बडगांव (चंदखुरी) से हमारे मित्र भाई युगल किशोर पांडे जी एंव बहन सत्यवती पांडे जी के पिताश्री के दशगात्र तेरहवीं कार्यक्रम मे पहुंचे थे, जिसमें हमारे ग्रुप मे एक साथ पढाई किये दोस्तो के साथ आज मुलाकत हुआ, युगल किशोर पांडे जी, बहन सत्यवती पांडे जी, डॉ. उमेश मिश्रा जी, डॉ. फनिंद्र साहू जी के साथ एक मुलाकात I कार्यक्रम के बाद डॉ. उमेश मिश्रा जी, डॉ. फनिंद्र साहू जी के हमारे गृह ग्राम दलदल सिवनी पहुंचे बहुत दिनो बाद मुलाकात से बहुत अच्छा लगा I
06-04-2025 , शेखर पटेल निवास के सामने
कार्यक्रम विवरण - प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी रामनवमी एवं जोत जवारा कार्यक्रम के अवसर पर दिनांक 06.04.2025, रविवार समय दोपहर 12 बजे शरबत एवं पेयजल वितरण कार्यक्रम स्थान शेखर पटेल निवास के सामने, दलदल सिवनी, रायपुर मे सफलतापूर्वरक सम्पन्न हुआ इस अवसर पर वार्ड 07 के पार्षद श्री खेमकुमार सेन जी, यशवंत साहू जी उपसतिथ हुए I
18-02-2023 , शिव मंदिर बंधुवा तालाब दलदल सिवनी
कार्यक्रम विवरण - शिव मंदिर बंधुवा तालाब दलदल सिवनी मे प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान भोलेनाथ श्री सिद्देश्वर नाथ महादेव जी की महाअभिषेक पूजा मे पांच जोडे मे पति पत्नी के साथ एक अन्य जोडे मे भी शामिल हुए और भगवान भोलेनाथ जी की शिवलिंग में रूद्र अभिषेक व नंदी जी का पंडित श्री रविकांत शुक्ला जी द्वारा पूजा सम्पन्न कर आशीर्वाद प्राप्त कर भोग भंडारा किया गया जिसमें मोह्ल्ले वासीयों एंव शिव मंदिर समिति का सहयोग प्राप्त हुआ I